ईयरफ़ोन का फायदा वह नुकसान ईयरफोन इस्तेमाल कैसे करें जिससे नुकसान ना हो

लोग कानों में ईयरफोन लगाते है वो एक बार जरूर पढ़े ये खबर ईयरफोन का फायदा और नुकसान कैसे कैसे होता है

आजकल के जमाने में जहां हर कोई स्मार्टफोन का उपयोग करता है वही हर कोई ईयरफ़ोन का भी उपयोग करता है. जिस तरह से हर चीज़ के फायदे और नुक़सानन दोनों होते है वैसी ही ईयरफ़ोन के भी फायदे और नुकसान दोनों होते है.

ईयरफोन का फायदा

ईयरफ़ोन लगाने का फायदे सिर्फ ये होता है की आप जो मोबाइल में गाने या वीडियो देखते है उसकी आवाज़ सिर्फ आप सुन सकते है और कोई पर्सनल चीज देख रहे हैं तो आप ईरफोन इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन ईयरफ़ोन लगाने के नुकसान सिर्फ एक नही बल्कि कई सारे होते है और आज हम आपको ईयरफ़ोन लगाने के ऐसे नुकसान के बारे में बताने जा रहे है जिसे जानने के बाद आप भी ईयरफ़ोन का उपयोग करना बंद कर देंगे.

ईयरफोन का नुकसान

ईयरफ़ोन का उपयोग ज़्याद देर तक करने से कान में फोड़ी की समस्या भी हो सकती है इसीलिए कभी भी 15 मिनट से ज़्यादा ईयरफ़ोन का उपयोग न करे.

कान में ईयरफ़ोन लगाने का सबसे बड़ा नुकसान ये है की इसकी वजह से आपको बहरेपन की समस्या भी हो सकती है क्योंकि ज़्यादा देर तक ईयरफ़ोन का उपयोग करने से की वजह से कान की सुनने की क्षमता कम हो जाती है और कान के परदे फटने का भी डर रहता है

ईयरफ़ोन का उपयोग करने का नुकसान ये भी है की किसी और का ईरफ़ोन उपयोग करने पर आपको कानो में इन्फेक्शन की समस्या भी हो सकती है जिसकी वजह से आपको सुनने में काफी परेशानी हो सकती है

ईयरफ़ोन का उपयोग कैसे करें

ईयरफ़ोन को ज्यादा देर तक उपयोग ना करें उपयोग करने का टाइम 15 से 20 मिनट तक इस्तेमाल करें हल्का साउंड में बूफर वाला ईयरफोन इस्तेमाल ना करें और ज्यादा कानों के अंदर तक ना लेजाएं ज्यादा अंदर करने से आपका कान पर्दे फट सकता