These 5 Cheap Bikes Are Great For Middle Class, There Is No Break In Mileage ।  मिडिल क्लास के लिए शानदार हैं ये 5 सबसे सस्ती बाइक  माइलेज में नहीं है कोई तोड़
    

Highest Mileage Bikes

खासतौर पर कॉलेज जाने वाले युवाओं के लिए कम बजट में ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक ज्यादा फिट बैठती हैं,  हम बेहतरीन माइलेज देने वाली 5 बाइक के बारे में बता रहे हैं ।

नई दिल्ली-आटो डेस्क । देश के आम नागरिक को अक्सर अधिक माइलेज देने वाली और कम मेंटेनेंस वाली Bikes ज्यादा पसंद आती हैं,खासतौर पर कॉलेज जाने वाले युवाओं के लिए कम बजट में ज्यादा माइलेज देने वाली Bikes ज्यादा फिट बैठती हैं, आज हम आपको देश में बेहतरीन माइलेज देने वाली पांच बाइक्स के बारे में बता रहे हैं ।

  1.  हीरो एचएफ डीलक्स । Hero HF deluxe .
कीमत की बात की जाए तो हीरो एचएफ डीलक्स शोरूम
करीब कीमत  (48,752)  से (60,036) रुपए तक है
इंजन और पावर की बात की जाए तो हीरो एचएफ डीलक्स में 97.2 सीसी का इंजन दिया गया है,माइलेज की बात की जाए तो यह बाइक प्रति लीटर में 82.9 किमी का माइलेज दे सकती
                                 हैं। 
 2. बजाज सिटी 100 / bajaj ct 100
कीमत की बात की जाए तो बजाज सीटी 100 की एक्स शोरूम कीमत करीब 39,552 से 48,419 रुपये तक है। इंजन और पावर की बात की जाए तो बजाज सीटी 100 में 99.27 सीसी का इंजन दिया गया है, माइलेज की बात की जाए तो यह बाइक प्रति लीटर में 89.5 किमी का माइलेज दे सकती है। 

 3. बजाज पलटीना (bajaj platina)
कीमत की बात की जाए तो बजाज पलटीना की एक्स शोरूम कीमत करीब 48684 से 89,454 रुपये तक है इंजन और पावर की बात की जाए तो बजाज प्लेटिना में 115 सीसी का इंजन दिया गया है माइलेज की बात की जाए तो यह बाइक प्रति लीटर में 96 किमी का माइलेज दे सकती है। 

4. टीवीएस स्पोर्ट (TVS sport)
कीमत की बात की जाए तो टीवीएस स्पोर्ट्स 
की एक्स शोरूम कीमत करीब 46,759 से 56,578 रुपये तक है। इंजन और पावर की बात की जाए तो टीवीएस स्पोर्ट में 99.7 सीसी का इंजन दिया गया है.माइलेज  की बात की जाए तो यह बाइक प्रति लीटर में 87.7 किमी का माइलेज दे सकती है.।

5. होंडा सिडी 100 (Honda CD 100)
कीमत की बात की जाए तो होंडा सीडी 100 स्पोर्ट की एक्स शोरूम कीमत करीब 56,473 से 59,461 रुपये तक है। इंजन और पावर की बात की जाए तो होंडा सीडी 110 में 109.19 सीसी का इंजन दिया गया है। माइलेज की बात की जाए तो यह बाइक प्रति लीटर में 74 किमी का माइलेज दे सकती है.     हिंदी to English  Friends, click this link to read this article in english 👇👇👇👇
5 Highest Mileage Bikesa For Middle Class People

दोस्तों कैसा लगा यह आर्टिकल दोस्तों अगर अच्छा लगे तो फॉलो करो हमें और रोज ऐसे-ऐसे आर्टिकल पढ़ें